मूल्यांकन अभिलेखीकरण(ctet success topic) 3
- मूल्यांकन प्रक्रिया में अभिलेखीकरण का महत्व - मूल्यांकन प्रक्रिया में अभिलेखीकरण की मुख्य भूमिका है अभिलेखों के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए जाते हैं |मूल्यांकन में अभिलेखीकरण का महत्व निम्न बिंदुओं के द्वारा स्पष्ट किया जा सकता है -
- अभिलेखीकरण के द्वारा अन्य क्षेत्रों के लिए भावी मूल्यांकन योजना का रूप निश्चित किया जाता है|
- अभिलेखीकरण छात्रों के विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि उसमे छात्रों के प्रत्येक पक्ष से संबंधित सूचनाओं का अभिलेख तैयार किया जाता है|
अभिलेखीकरण का संज्ञानात्मक पक्ष - संज्ञानात्मक पक्ष आशय उन क्रियाओं तथा दक्षताओं का मूल्यांकन करते हुए अभिलेख तैयार करना है जो संज्ञानात्मक पक्ष से संबंधित है जैसे कि एक छात्र शब्दों के संदर्भ में कितना ध्यान रखता है ?वह मूल्यांकन के पश्चात ज्ञात किया जाता है|
मूल्यांकन में पुनर्बलन - मूल्यांकन की प्रक्रिया में पुनर्बलन का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है मूल्यांकन से छात्र की वास्तविक स्थिति प्रदर्शित होती है छात्र को अपनी कमजोर विषयों के बारे में स्वत: ही प्रेरणा प्राप्त हो जाती है जिस विषय में वह कमजोर हैं उस विषय में वह पुनः प्रयास करें जिससे कि अच्छे अंक प्राप्त कर सके|
Es
ReplyDelete