शिक्षक भर्ती 22 वां संशोधन

नमस्कार दोस्तों मैं हूं प्रदीप कुमार और आज के   ब्लॉग में मैं आपको 6 तारीख को हुए शिक्षा नियमावली में 22 में संशोधन के बारे में बताने जा रहा हूं|



 आज दिनांक 6 तारीख को बेसिक शिक्षा नियमावली में 22 वां संशोधन हुआ है| इस संशोधन मैं यह कहा गया है कि अब BTC बनी सिर्फ 1 डिग्री तथा BTC से मेरिट को खत्म कर दिया गया| अब मात्र लिखित परीक्षा के आधार पर प्रदेश स्तर पर अन्य विभाग की भर्तियों की तरह अध्यापक भर्ती किए जाएंगे| आज के हुए संशोधन में निम्नलिखित बिंदु को मान्यता दी गई -


  • अब सिर्फ शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा चयन |
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा में कट ऑफ की बाध्यता समाप्त हो गई|
10वीं,  12वीं ,स्नातक ,BTC प्रशिक्षण के अंक नहीं जोड़े जाएंगे चयन में |

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक अत्यंत सुनहरा अवसर है ऐसे में जम के तैयारी करें और एक ही परीक्षा देकर शिक्षक बनने का सपना पूरा करें|

Comments

Popular posts from this blog

दक्षता आधारित मूल्यांकन

D.el.ed school based activities solved case study of a child

उत्तम परीक्षण की विशेषताएं(ctet success topic) 5