Hi friends jaisa ki bahut logo ne comment kiya h ki mere YouTube channel ki video clear nhi aa rahi h isliye unko yahi kahunga ki aap mere blog se lesson plan ki picture le sakte hain
दक्षता आधारित मूल्यांकन का अर्थहै- शिक्षार्थियों की दक्षता पर आधारित न्यूनतम अधिगम आकलन विश्लेषण करना जिससे शिक्षार्थियों की दक्षता एवं ग्राहक को सुनिश्चित किया जा सके| जैसे प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में छात्रों को 1 से 100 तक की गिनती यों का अभ्यास कराते हैं| इनके सभी पक्षों में पूर्णरूपेण दक्षता प्राप्त करना है अधिगम प्रक्रिया है| अधिगम प्रक्रिया है इस अधिगम की जांच या आकलन हेतु शिक्षक दक्षता आधारित मूल्यांकन का सहारा लेते हैं| दक्षता आधारित मूल्यांकन के द्वारा अध्यापक उन कारणों को भी ज्ञात कर लेता है जिनके कारण शिक्षार्थी अपेक्षित स्तर तक सीखने में असमर्थ हैं अर्थात शिक्षकों को कक्षा में समय-समय पर दक्षता आधारित मूल्यांकन करते रहना चाहिए जिससे छात्रों में दक्षता का ज्ञान हो सके और अधिगम प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके|
नमस्कार दोस्तों मैं हूं प्रदीप आज के ब्लॉक में मैं आपको डीएलएड का स्कूल बेस्ट एक्टिविटीज के अंतर्गत केस स्टडी ऑफ़ ए चाइल्ड का उत्तर सहित व्याख्या करुंगा डीएलएड में SBA अत्यंत महत्वपूर्ण हैl इसको करना अनिवार्य है| इसके करने के बदले आपको नंबर मिलेंगे इसीलिए मैं आप लोगों के लिए SBA का केस स्टडी ऑफ़ ए चाइल्ड का पार्ट वन का उत्तर उपलब्ध करा रहा हूं|
किसी वस्तु को इसलिए अच्छा कहा जाता है कि उसमें सभी अच्छे गुण होते हैं कहने का तात्पर्य यह है कि किसी वस्तु को अच्छा या खराब उसके प्रचलित गुणों या कसौटियों के आधार पर ही कहा जा सकता है इसी प्रकार किसी शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक परीक्षण की उत्तमता का निश्चय उसकी मान्य कसौटियों के आधार पर किया जाता है| एक अच्छा परीक्षण उसे कहां जा सकता है जो उन आवश्यकताओं की पूर्ति करता है और उन उद्देश्यों को प्राप्त करता है जिन को ध्यान में रखकर उसकी रचना की गई है| संक्षेप में हम कह सकते हैं की एक उत्तम परीक्षण आवश्यक रूप से प्रयोजन पूर्ण एवं प्रभावी कृत यंत्र है जो मानव व्यवहार की वस्तुनिष्ठता एवं व्यापकता के साथ मापन करता है इस प्रकार अच्छे परीक्षण का प्रशासन एवं अंकन सरल होता है इन परीक्षणों की विश्वसनीयता वैधता एवं मानक निश्चित होते हैं और जिसमें विभेदन करने की शक्ति विद्यमान होती है| उपरोक्त के आधार पर मापन के अच्छे परीक्षणों के निम्न गुण होते हैं - अच्छे परीक्षण प्रयोजन एवं उद्देश्यपूर्ण ...
Comments
Post a Comment